अन्तरराष्ट्रीय नारकोटिक्स नियंत्रण बोर्ड (INCB) ने अपनी नई वार्षिक रिपोर्ट में, कुछ देशों की सरकारों द्वारा कैनेबिस (भांग) के ग़ैर-चिकित्सा प्रयोग को क़ानूनी मान्यता दिए जाने पर चिन्ता व्यक्त की है.इस रिपोर्ट में कैनेबिस के इस्तेमाल से होने वाले जोखिमों को उजागर किया गया है, जिसके अनुसार, इस पौधे पर जाँच अभी जारी है और इस ड्रग का सेवन करने वाल लोगों को गम्भीर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं.आईएनसीबी की अध्यक्ष जगजीत पवाड़िया ने यूएन न्यूज़ के साथ बातचीत में, वर्ष 2022 की वार्षिक रिपोर्ट – ‘No Patient Left Behind: Progress in Ensuring Adequate Access to Internationally Controlled Substances for Medical and Scientific Purposes’ के मुख्य निष्कर्षों पर ज़्यादा जानकारी दी है.उनके साथ एक संक्षिप्त बातचीत की, हमारी सहयोगी शिवानी काला ने...