विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP), दुनिया भर में खाद्य सामग्री व भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने और भुखमरी व कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए निरन्तर प्रयासरत है. भारत में यूएन खाद्य एजेंसी का सफ़र वर्ष 1963 में खाद्य सहायता व वितरण प्रयासों से शुरू हुआ, जोकि अब इन प्रणालियों को मज़बूती देने पर केन्द्रित तकनीकी सहायता प्रदान किए जाने के पड़ाव तक पहुँचा है. साल 2024 अपने समापन की ओर अग्रसर है और इसी सिलसिले में, यूएन न्यूज़ की अंशु शर्मा ने भारत में विश्व खाद्य कार्यक्रम के संचार व मीडिया प्रमुख, परविन्दर सिंह के साथ बात की. उन्होंने बताया कि 2024 में भारत सरकार के साथ सहयोग से अनेक पहल शुरू की गई, जिनके अनुभव का लाभ अन्य देशों में खाद्य असुरक्षा व कुपोषण पर पार पाने में किया जा सकता है.