भारत के पश्चिम बंगाल प्रदेश के तटीय क्षेत्रों से सोमवार को चक्रवात रीमल टकराया, जिससे बीती रात 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चलीं और भारी बारिश हुई. तूफ़ान के कारण बिजली की लाइनें टूट गईं, खम्भे और पेड़ उखड़ गए तथा खपरैल वाले घरों की छतें उड़ गईं. चेतावनी जारी होने के बाद से, लगभग 2 लाख लोगों को पश्चिम बंगाल के तटीय इलाक़ों से सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है. ज़मीनी हालात पर विस्तृत जानकारी के लिए हमारी सहयोगी, अंशु शर्मा ने बात की, पश्चिम बंगाल स्थित यूनीसेफ़ कार्यालय के प्रमुख प्रभात कुमार से.