Click here to listen to the bhajan sung by Dr. Uma Shrivastava
भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना ।
अब तक तो निभाया है, आगे भी निभा देना ॥
दल बल के साथ माया, घेरे जो मुझको आ कर ।तो देखते न रहना, झट आ के बचा लेना ॥
भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना ।
संभव है झंझटों में मैं तुमको भूल जाऊं ।
पर नाथ कहीं तुम भी मुझको ना भुला देना ॥
भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना ।
तुम देव मैं पुजारी, तुम ईश मैं उपासक