न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में, बीते सप्ताह 'यूथ ECOSOC फ़ोरम' आयोजित हुआ जिसमें दुनियाभर से युवा भागीदारों ने शिरकत करके, वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार और समाधान पेश किए. इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में भारत से भी अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें सोनल गुप्ता भी शामिल थीं.सोनल गुप्ता ने, यूएन न्यूज़ हिन्दी की पूजा यादव के साथ विशेष बातचीत में बताया कि आज की युवा पीढ़ी साइबर सुरक्षा और डिजिटल अधिकारों जैसे महत्वपूर्ण विषयों को किस तरह से समझती है और उनके समाधान में सक्रिय भूमिका निभा रही है...