छूटता सा जाता हूँ मैं
अवलंब काम नहीं आते
कैसे थाम रखी है डोर
पतंग के काम नहीं आते!
वैसे तो खुला है
सारा आकाश जीतने को
पर पाँव सम्भले नहीं
धरती काम नहीं आती!
मैं हर दिन वहाँ जाता हूँ
लौट आने के लिए
कोई विश्वास ऐसा नहीं
कोई प्रतिज्ञा काम नहीं आती!
सारे बहाने जो बनाए थे
सच निकले अंत में
अब मेरे पाँव उलझ जाते हैं
और मेरे कहे पे नहीं जाते!
मैं बाहर से चुप
अंदर के शोर को सुनता हूँ
क्यूँकि मेरे शब्द भी
मेरी बात पे नहीं जाते!
(मैं भी कवि हूँ😊)💐🙏
Plz like subscribe and share.
#poems #hindikavita #motivationalpoetry #hindipoetry #hindiliterature #hindisahitya #inspirational #motivationalpoetry #inspirationalpoems #kavitayen #poetry This is my another poem in Hindi. Hope you all like it.Please listen like, comment and share.