डिस्क्रिप्शन:
इस हफ्ते चर्चा के प्रमुख विषय केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया मोदी सरकार का अंतरिम बजट, ईडी की कई विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से गए भाजपा के साथ, जमीन के बदले नौकरी के मामले में लालू यादव और तेजस्वी यादव से पूछताछ, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा से पूछताछ और अरविंद केजरीवाल को पांचवी बार समन जारी किया जाना आदि रहे.
इस हफ्ते चर्चा में अर्थशास्त्री प्रोफेसर अरुण कुमार शामिल हुए. इसके अलावा न्यूज़लॉन्ड्री टीम से हृदयेश जोशी और स्तंभकार आनंद वर्धन ने चर्चा में हिस्सा लिया. वहीं, चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के प्रबंध संपादक अतुल चौरसिया ने किया. अतुल सवाल करते हैं, “इससे पहले बजट में सरकारें आमतौर पर कुछ लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा करती रहीं हैं, इस बार कोई नई घोषणा नहीं, कोई योजना नहीं, टैक्स में कोई रियायत नहीं है. वो आश्वस्त है कि जनता में उसकी एक विश्वसनीयता बनी हुई है कि वो वापस सत्ता में आ रही है.
इसके जवाब में प्रोफेसर अरुण कुमार कहते हैं, “एक दिन पहले राष्ट्रपति ने अपने भाषण में सरकार की 10 साल की बहुत सारी उपलब्धियां गिनाईं और ये भी कहा कि जो पहले के 10 साल हैं, उससे ये दस साल बेहतर गुजरे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने महिलाओं, आदिवासियों और दलितों समेत सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ किया है. उनको अब ये लगता है कि इतना कुछ तो कर दिया है, इसलिए अब कुछ और करने की जरूरत नहीं है.
सुनिए पूरी चर्चा-
टाइम कोड्स
00 - 00:45 - इंट्रो
00:46 - 19:31 - सुर्खियां
19:32 - 20:05 - जरूरी सूचना
20:06 - 49:28 - मोदी सरकार का अंतरिम बजट
49:29 - 1:11:48 - नीतीश कुमार का यू टर्न और लालू यादव, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, भूपिंदर सिंह हुड्डा और केजरीवाल पर ईडी की कार्रवाई
1:11:49 - 1:19:27 - सलाह और सुझाव
पत्रकारों की राय क्या देखा, पढ़ा और सुना जाएप्रोफेसर अरुण कुमार
किताब- डिमोनेटाइजेशन एंड द ब्लैक इकॉनोमी
हृदयेश जोशी
श्रीनिवासन जैन, मरियम अलावी, सुप्रिया शर्मा की किताब- लव जिहाद एंड अदर फिक्शंस
वर्ल्ड वेटलैंड्स डे पर रिपोर्ट
आनंद वर्धन
भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव कालेख
अरुण सिन्हा की किताब- बैटल फॉर बिहार: नीतीश कुमार एंड द थिएटर ऑफ पावर
अतुल चौरसिया
डॉक्यूमेंट्री- राइटिंग विद फायर
अयोध्या पर बसंत कुमार की पहली और दूसरी रिपोर्ट
ट्रांसक्रिप्शन: सत्येंद्र कुमार चौधुरी
प्रोड्यूसर: आशीष आनंद
एडिटिंग: उमराव सिंह
Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.