हर साल 13 फ़रवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है. रेडियो जनसंचार का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जोकि 100 साल से भी अधिक पुराना है. रेडियो दिवस एक अवसर है, इस माध्यम के इतिहास को फिर से देखने का, समाज और समुदाय में उसकी भूमिका को समझने का और ये जानने का कि जनसंचार के इस माध्यम ने किस तरह समाचार, ड्रामा, संगीत, खेलकूद और अन्य तमाम विषयों से जुड़ी जानकारी को जन-जन तक पहुँचाने में अपना योगदान दिया है. साथ ही, युद्ध, तूफ़ान, भूकम्प, बाढ़ समेत आपात परिस्थितियों में भी, सार्वजनिक सुरक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी पहुँचाई है. और मौजूदा दौर में भी इसकी प्रासंगिकता बरक़रार है.एक रिपोर्ट...