रिवर्स गियर के इस एपिसोड में आज अरशद आप सब से बात करेंगे बॉलीवुड के evolution की। कैसे शुरुवाती दौर की आलम-आरा से आज की विक्की डोनर तक, बॉलीवुड का हर करैक्टर बदला है। जहाँ एक आदमी पहले सिर्फ हीरो या विलन हुआ करता था, वो आज की फिल्मों में soft होता है, रोता भी है। जहाँ औरतें पहले सिर्फ सती -सावित्रि की भूमिका में नज़र आती थीं, वहीँ आज कल वो अपने सपनों के लिए लड़ती-भिड़ती नज़र आ रही हैं। जहाँ मां का किरदार पहले एक सेंटीमेंटल किरदार ही होता था, वहीँ आज की मां किटी-पार्टी भी attend करती है और होनी ज़िन्दगी भी जीती है। हुआ न ये evolution.