सीहोर, मध्यप्रदेश की सौरव किट्टू टँक, दुनिया की प्रथम किन्नर होंगी जो माउंट एवरेस्ट फतह करने का सफ़र 22 मार्च से शुरु कर रही हैं। उनके इस सफ़र में प्रदेश की प्रथम महिला एवरेस्ट विजेता मेघा परमार की अहम भूमिका है। हाल ही में आये इस समाचार को पढ़ कर मुझे प्रस्तुत पॉडकास्ट बनाने की प्रेरणा मिली। गया है और सुनिये जीवन में धैर्य, साहस और अनुशासन के महत्व की चर्चा के साथ एवरेस्ट फ़तह के विभिन्न कीर्तिमान बनाती भारतीय महिलाओं का संक्षिप्त विवरण ।
---
Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/shatdalradio1/message