महात्मा गाँधी गीता के अध्याय दो के आखिरी 19 श्लोक पर बल देते हैं , वे रोज़ाना उनका पाठ करते थे। ऐसा हमें पता चलता है स्वर्गीय अंकित चड्ढा जी की दास्तान सुनते हुए । इसी दास्तान में अनवर जलालपुरी के गीता उर्दू अनुवाद का अंश पाठ किया गया है जो यूट्यूब पर दास्तानगोअंकित चड्ढा जी से सुनने पर और भी आनंद देता है। आइये जानें अनवर जलालपुरी द्वारा अनुवादित वे 19 श्लोक क्या हैं और वे सन्देश देते हैं।
---
Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/shatdalradio1/message