भारत में प्रत्येक वर्ष 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस विशेष दिन के महत्त्व को देखते हुए शतदल रेडियो पॉडकास्ट Dr.Shabnam Khanam जी की मधुर आवाज़ ने सुनिए खास इस मौके के लिए लिखी कविता। शतदल रेडियो टीम को हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि समय के एक टुकड़े में किसी कलाकार ने अपनी एक रचना सबसे केवल इस पटल के लिए दी है, यह कितनी महत्त्वपूर्ण बात है किसी भी प्रोजेक्ट की सफलता यात्रा में। हम इस स्नेह के लिए आभारी हैं
अतिथि परिचय
🌸गृह नगर : अंबिकापुर छत्तीसगढ़
🌸शैक्षणिक योग्यता :
M.A. Geography in 2001
PhD in Geography in 2014
🌸अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के होली क्रॉस वूमेन कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सात वर्ष तक कार्यरत रहीं
🌸वॉयस ओवर आर्टिस्ट/ एंकर/ पॉडकास्टर/ स्क्रिप्ट लेखन और आकाशवाणी के साथ बतौर कैजुअल एनाउंसर बाइस (२२) वर्षों का अनुभव
🌸बतौर कैजुअल एनाउंसर आपने साल 2000 में अंबिकापुर ऑल इंडिया रेडियो में सेवाएं देनी आरंभ की, जहां आप मार्च 2010 तक कार्यरत रहीं
नवंबर 2010 से अक्टूबर 2020 तक आपके दिल्ली प्रवास के दौरान आपने तीन महत्त्वपूर्ण भूमिकाएं अदा की:
1)External Service Division ( Hindi Unit)
2) National Channel of All India Radio
( आकाशवाणी की राष्ट्रीय प्रसारण सेवा)
3) Doordarshan National As a Voice Over Artist
🌸Former & First National General Secretary of All India Radio Casual Announcer & Comperes Union
From 2017 to 2022
🌸गोल्डन वॉयस विनर नवभारत गोल्ड
🌸इसके अलावा आपने कई प्राइवेट चैनल्स के लिए बतौर फ्रीलांस डबिंग आर्टिस्ट की तरह भी अनुभव कमाया।
🌸वर्तमान में आप पुनः गृह नगर अंबिकापुर AIR में सेवाएं दे रही हैं, साथ ही Neotech Community Radio 90.4 FM में प्रोग्रामर की भूमिका निभा रहीं और "Radio Play Back India" and "Arpaa Community Radio" के साथ भी बतौर Voice Over Artist जुड़ी हैं।
🌸आप अपने यूट्यूब चैनल पर नियमित रूप से रचनात्मक डिजिटल कंटेंट बनाती रहीं आप, आपकी यू ट्यूब चैनल आई डी है : @dr.shabnamkhanam6277
प्रस्तुति
Team Shatdalradio
---
Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/shatdalradio1/message