दुनिया को कोविड-19 जैसी महामारियों का मुक़ाबला करने के लिए तैयार करने के उद्देश्य से, हाल ही में देशों के बीच एक वैश्विक महामारी तैयारी समझौते के मसौदे को, अन्तिम रूप दिया गया था. इसे सोमवार 19 मई से आयोजित हो रही विश्व स्वास्थ्य सभा में पारित किए जाने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा. भारत में संयुक्त राष्ट्र की स्वेच्छा सेवा संस्था UNV के UNDP में कार्यरत यूथ मोबिलाइज़र निखिल गुप्ता ने, कोविड -19 महामारी के दौरान एक स्वयंसेवक के रूप में व्यापक स्तर पर काम किया था. यूएन न्यूज़ की अंशु शर्मा ने उनसे कोविड - 19 के दौरान उनके कामकाज, उससे मिले सबक़ और विश्व स्वास्थ्य सभा से जुड़ी उम्मीदों पर बातचीत की...