इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा में बुनियादी ढाँचा ढहने से, हेपेटाइटिस जैसी संक्रामक बीमारियों का प्रकोप. युद्ध के बादल मध्य पूर्व क्षेत्र में फैलने की आशंका, सभी पक्षों से संयम बरतने की अपीलें.दक्षिण एशिया में भारी बारिश, बाढ़ों और ज़मीन धँसने से बच्चों सहित सैकड़ों लोगों की मौतें. उधर योरोप में बेतहाशा गर्मी से हर साल हो जाती हैं लगभग पौने दो लाख लोगों की मौतें.किशोर उम्र में अपने अन्तरंग साथी की हिंसा की शिकार होने वाली लड़कियों की संख्या में चिन्ताजनक बढ़ोत्तरी.शिशु के लिए माँ के दूध की शक्तियों को देखते हुए, स्तनपान कराने को बढ़ावा देने की पुकार.और यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में 24 नए स्थलों को मिली जगह. भारत का भी एक स्थान शामिल.