इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...रफ़ाह में इसराइल के सम्भावित सैन्य हमले से क़त्लेआम होने की आशंका, संयम की अपील. ग़ाज़ा में इसराइली हमलों में हुई तबाही में, मलबे में 10 हज़ार शव दबे होने की सम्भावना.ग़ाज़ा युद्ध के विरोध में, कुछ अमेरिकी विश्वविद्यालयों में हुए प्रदर्शनों पर अत्यधिक बल प्रयोग पर चिन्ता. सूडान में युद्ध के कारण दारफ़ूर क्षेत्र में खाद्य अभाव के कारण भुखमरी का संकट.भारत में टीकाकरण के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के उपयोग से हो रहे हैं बड़े बदलाव.जैज़ के ज़रिए, एकजुटता बढ़ाने व समस्त भेदभाव मिटाने की भावना का जश्न.