इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा पट्टी के उत्तरी हिस्से में लड़ाई जारी, गम्भीर मानवीय हालात के बीच पोलियो वैक्सीन की दूसरी ख़ुराक पिलाए जाने की तैयारीलेबनान में हवाई हमलों के कारण बड़ी संख्या में लोग हुए विस्थापितWHO ने स्वास्थ्यकर्मियों व चिकित्सा केन्द्रों पर बढ़ते हमलों पर जताई चिन्ताबांग्लादेश में ठोस बदलाव के लिए, यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त ने छात्र आन्दोलन की भावना को बनाए रखने का किया आग्रहविनाशकारी स्तर पर खाद्य असुरक्षा से जूझ रहे हैं अनेक देश, यूएन की चेतावनीऔर, 2023 में वातावरण में ग्रीनहाउस गैस की मात्रा पहुँची रिकॉर्ड ऊँचाई पर