इस सप्ताह के बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर, महिलाओं के लिए संसाधन निवेश और एक न्यायसंगत डिजिटल भविष्य सुनिश्चित किए जाने की पुकारसाथ ही, भारत में महिला उद्यमियों की उपलब्धियों पर एक विशेष रिपोर्टतालेबान के शासन के दौरान, अफ़ग़ानिस्तान बन गया है महिलाओं के लिए सबसे ‘दमनकारी देश’, यूएन की शीर्ष अधिकारी ने जताई चिन्तानमक का सेवन कम करने से बचाई जा सकती हैं, ज़िन्दगियाँऔर, कैनिबिस या भांग को क़ानूनी स्वीकृति तो मिली, मगर स्वास्थ्य जोखिमों की हुई अनदेखी, एक नई रिपोर्ट के मुख्य निष्कर्ष