इस सप्ताह के बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...तुर्कीये और सीरिया में भीषण भूकम्प से उत्पन्न विपदा की घड़ी में, अन्तरराष्ट्रीय समर्थन व उदारता की अपील.यूएन प्रमुख ने इस वर्ष के लिए गिनाईं अपनी प्राथमिकताएँ, दुनिया को अस्थिर होने से बचाने का आहवान.विज्ञान जगत में महिलाओं और लड़कियों की उपस्थिति बढ़ाने की पुकार.शिशु दुग्ध फॉर्मूला बेचने वाली कम्पनियों के मार्केटिंग दाँव-पेचों से सावधान रहने की चेतावनी.चीन में लगभग 10 लाख तिब्बती बच्चों की सांस्कृतिक पहचान गुम हो जाने का ख़तरा.