इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...लेबनान और ग़ाज़ा में इसराइली हमलों में बढ़ोत्तरी के साथ मध्य पूर्व में युद्ध और अधिक भड़कने का जोखिम.दुनिया भर में बच्चों के विरुद्ध हो रही हिंसा है एक ज्वलन्त मुद्दा, बड़ी संख्या में बच्चे मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से भी पीड़ित.परमाणु हथियारों के विरुद्ध अभियान चलाने वाले जापानी समूह – निहॉन हिदायनको को नोबेल शान्ति पुरस्कार मिलने पर, यूएन प्रमुख की बधाई.सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर सक्रिय - हिन्दी फ़िल्मों की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ सुनिएगा एक ख़ास बातचीत.