इस सप्ताह के बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...म्याँमार में भूकम्प से प्रभावित समुदायों तक मदद पहुँचाने के लिए 24 करोड़ डॉलर की सहायता अपीलग़ाज़ा में इसराइली बमबारी और जगह छोड़ कर जाने के आदेशों के बीच, भोजन व दवाओं की क़िल्लत से जूझ रही है फ़लस्तीनी आबादीसूडान में गृहयुद्ध का ख़ामियाज़ा भुगत रही हैं 60 लाख विस्थापित महिलाएँ व लड़कियाँ, यौन हिंसा मामलों पर गहरी चिन्तायुद्धग्रस्त यूक्रेन में आम नागरिकों के लिए घातक साबित हुआ मार्च का महीनागर्भावस्था व प्रसव के दौरान मातृत्व मौतों की रोकथाम में प्रगति की सुस्त रफ़्तार, वित्तीय समर्थन में कटौती से बढ़ा जोखिम