इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा में इसराइल के तथाकथित जनसंहारक इरादों पर, अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय – ICJ में मुक़दमे की सुनवाई, इस बीच ग़ाज़ा में तत्काल युद्धविराम की फिर पुकार.नया वर्ष शुरू होने पर भी, यूक्रेन में, युद्ध से कोई राहत नहीं.बांग्लादेश में हाल के चुनावों में हिंसा की ख़बरों के मद्देनज़र, लोकतंत्र को समावेशी बनाने की पुकार.अफ़ग़ानिस्तान में लड़कियों व महिलाओं को, तथाकथित इस्लामी पोशाक नहीं पहनने पर, बन्दी बनाए जाने पर चिन्ता.10 जनवरी को, विश्व हिन्दी दिवस पर, मनाया गया हिन्दी भाषा की मधुरता और विविधता का जश्न.