इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...अफ़ग़ानिस्तान में दिए जा रहे क्रूर दैहिक दंड हैं - अन्तरराष्ट्रीय क़ानून के ख़िलाफ़, तत्काल रोक की पुकार.सूडान में युद्धरत पक्षों में, आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता पर सहमति.इसराइली हवाई हमलों में अनेक फ़लस्तीनियों की मौत की निन्दा, क्षेत्र में बढ़ते संघर्ष पर गहरी चिन्ता भी.म्याँमार पर विशेष दूत नोएलीन हैयज़ेर का, देश में हिंसा कम करने के लिए, क्षेत्रीय एकजुटता पर ज़ोर.समय से पहले जन्म होना है – एक ऐसी ‘ख़ामोश आपात स्थिति’ जिससे हर साल ख़त्म हो जाती हैं दस लाख नन्हीं ज़िन्दगियाँ.