इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...हमास द्वारा किए गए हमलों के बाद, जवाबी इसराइली कार्रवाई से ग़ाज़ा पट्टी में उपजा भीषण मानवीय सकंट, मानवीय सहायता के लिए रास्ता दिए जाने की पुकार.अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रान्त में भूकम्प से भारी बर्बादी, यूएन एजेंसियाँ ज़रूरतमन्दों तक पहुँच रही हैं मदद.यूक्रेन की बस्तियों और नागरिक ढाँचे पर हाल ही में किए गए रूसी हमलों की तीखी भर्त्सना.मानसिक स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी नीतियों में बेहतरी के लिए नए दिशानिर्देश.संयुक्त राष्ट्र में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ यानि सम्पूर्ण विश्व एक परिवार है, विषय पर एक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन.