इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...यूएन प्रमुख ने भविष्य के शिखर सम्मेलन को समर्थन देने के लिए लगाई – वैश्विक कार्रवाई की पुकार.बढ़ते हिंसक टकरावों से शान्तिपूर्ण विश्व की हिलती बुनियाद के मद्देनज़र, शान्ति की संस्कृति को बढ़ावा देने की पुकार भी.ग़ाज़ा में युद्ध की त्राहि के बीच, 5 लाख 60 हज़ार बच्चों को पिलाई गईं, पोलियो निरोधक वैक्सीन ख़ुराकें.यूक्रेन युद्ध के सभी पक्षों से अन्तरराष्ट्रीय क़ानून का पालन करने और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह.बांग्लादेश में हाल की बाढ़ किसी प्रलय से कम नहीं, यूएन एजेंसियों के सहायता प्रयास जारी.