इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...क़र्ज़ के बोझ में दबे विकासशील देशों पर कई वर्षों तक संकट के आसारअफ़ग़ानिस्तान में महिला कर्मचारियों पर पाबन्दी के बाद, संयुक्त राष्ट्र ने शुरू की अपने कामकाज की समीक्षा – उधर कैनेडा पहुँचने वाले अफ़ग़ान शरणार्थियों की संख्या हुई 30 हज़ार.3. यमन में शान्ति कि दिशा में बातचीत और क़ैदियों के आदान-प्रदान का स्वागत4. यूएन मानवाधिकार विशेषज्ञों ने की - मध्य पूर्व के, पूर्वी येरूशेलम में ‘प्रथम दृष्टि में युद्धापराधों’ की शिनाख़्त5. पावन त्यौहारों के अवसर पर यूएन मुख्यालय में एकजुट होकर शान्ति के लिए हुआ एक प्रार्थना कार्यक्रम