इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश, अपनी वार्षिक रमदान एकजुटता यात्रा में, इस वर्ष पहुँचे बांग्लादेश, रोहिंज्या शरणार्थियों के लिए जताया समर्थन.क़ाबिज़ फ़लस्तीनी क्षेत्र में इसराइली बलों द्वारा यौन व लिंग आधारित हिंसा को, युद्ध के एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किए जाने के आरोप.इस साल यूएन हो रहा है 80 वर्ष का, इस विश्व संगठन में सुधारों की मुहिम.सहायता धनराशि में भारी कटौती से अनेक स्थानों पर जीवनरक्षक अभियानों में कटौती.न्यूयॉर्क मुख्यालय में, महिला सशक्तिकरण व लैंगिक समानता की पुकारें.