इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...यूएन महासभा के बहुमत से पारित प्रस्ताव में, ग़ाज़ा में मानवीय युद्धविराम की प्रबल मांग.युद्ध से त्रस्त ग़ाज़ा के लोगों की शिकायत – उनके साथ होता है कमतर इनसानों जैसा बर्ताव.जीवाश्म ईंधन के बारे में कुछ सन्दर्भ के साथ सम्पन्न हुआ, दुबई जलवायु सम्मेलन – कॉप28, मिली-जुली प्रतिक्रिया.सुरक्षा परिषद में सुधार के मुद्दे पर चर्चा पकड़ रही है ज़ोर, भारतीय मिशन की अगुवाई में हुआ एक कार्यक्रम.बच्चों को फँसाया जा रहा है ई-सिगरेट का प्रयोग करने के लिए, कहना है – WHO का.सुनिएगा भारत के एक जलवायु कार्यकर्ता अजिंक्या धारिया के साथ एक ख़ास बातचीत, उनके जलवायु मित्र उत्पाद के बारे में.