इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा युद्ध के बीच विशाल ज़रूरतमन्द आबादी तक मानवीय सहायता पहुँचाने के रास्ते में चुनौतियाँफ़लस्तीनी शऱणार्थियों के लिए यूएन एजेंसी ने कहा, ग़ाज़ा में युद्ध बच्चों पर छेड़ा गया युद्ध है यूक्रेन में रूसी सैन्य बलों द्वारा युद्ध बन्दियों को यातना दिए जाने के मामलों में सामने आए नए साक्ष्य धनी देशों में मानव विकास ने छुई नई ऊँचाई, मगर सबसे निर्धन देशों के लिए गहरा झटका, यूएन विकास कार्यक्रम की नई रिपोर्टबाल मृत्यु मामलों में कमी लाने के प्रयासों को मिल रही है सफलता, मगर एक लम्बा सफ़र अभी बाक़ीहेती में आपराधिक गुटों की बढ़ती पकड़, ज़रूरतमन्दों की सहायता के लिए यूएन एजेंसियों के प्रयास जारी