इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा के उत्तरी हिस्से में फँसे हज़ारों फ़लस्तीनियों को बर्बादी, कुपोषण के साए में, मानवीय सहायता का इन्तज़ारयूक्रेन में रूसी सैन्य बलों के आक्रमण के 1,000 दिन, सर्दी के मौसम में ज़रूरतमन्द आबादी तक सहायता पहुँचाने के प्रयासअफ़ग़ानिस्तान में सार्वजनिक रूप से मौत की सज़ा दिए जाने, मानवाधिकारों के उल्लंघन मामलों की निन्दाअज़रबैजान के बाकू में यूएन का वार्षिक जलवायु सम्मेलन, ग्रीनहाउस गैस में कटौती करने, जलवायु संकट से निपटने के लिए वित्तीय संसाधन मुहैया कराने की पुकारदवाओं को बेअसर कर देता है एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस, इस विशाल चुनौती से निपटने के लिए सऊदी अरब में सम्मेलन, होगी एक विशेष बातचीत