इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ में शामिल हैं...बांग्लादेश में मौजूदा परिवर्तन का दौर है – एक ऐतिहासिक अवसर - एक समावेशी और मानवाधिकारों पर आधारित भविष्य निर्माण के लिए.पिछले 10 महीनों के दौरान ग़ाज़ा युद्ध में मारे गए लोगों की संख्या हुई, 40 हज़ार से ऊपर, युद्धविराम के लिए भी बातचीत जारी. इस बीच पोलियो वैक्सीन के लिए युद्ध-ठहराव की भी अपील.अफ़्रीका में एमपॉक्स संक्रमण के बढ़ते मामलों ने फैलाई चिन्ता, WHO की कारगर कार्रवाई.अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान शासन ने, शिक्षा के क्षेत्र में, पिछले 20 वर्षों की प्रगति को कर दिया है ग़ायब.दुनिया भर में साढ़े 73 करोड़ लोगों को मयस्सर नहीं है भरपेट भोजन, इस विषय पर एक इंटरव्यू - IFAD की वाइस प्रैसिडेंट डॉक्टर ज्योत्सना पुरी के साथ.