इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा में बीती रात, एक और इसराइली हमले में कम से कम 64 लोगों के मारे जाने की ख़बरें. साथ ही, मानवीय सहायता सामग्री के हमास की तरफ़ जाने के आरोपों का ज़ोरदार खंडन.यूएन शान्तिरक्षा अभियानों के लिए और अधिक समर्थन व धन सहायता का आग्रह.कोविड-19 के कारण सम्पन्न देशों में भी बच्चों की शिक्षा पर पड़ा गहरा असर, बहुत से बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ा.कोविड-19 के दौरान लोगों ने क्या सबक़ सीखे, और उन्हें भविष्य में इसी तरह की महामारियों से बचने के लिए किस तरह किया जा सकता है इस्तेमाल.भारत में विकलांगता समावेशन पर आयोजित हुआ एक फ़िल्मोत्सव, सुनिएगा भारत में WFP के संचार प्रमुख परमिन्दर सिंह के साथ एक विशेष इंटरव्यू.