इस सप्ताह के बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ाज़ा में भीषण युद्ध से स्थिति, और भी बदतर होने की आशंका. ईंधन की कमी के कारण, मानवीय सहायता आपूर्ति लगभग पूरी तरह ठप.पाकिस्तान से अफ़ग़ान शरणार्थियों की जबरन वापसी को रोकने का आग्रह.म्याँमार में, सघन होती आन्तरिक लड़ाई पर गम्भीर चिन्ता, विस्थापितों की संख्या हुई 20 लाख से अधिक.यूएन शान्तिरक्षा में ख़ास योगदान के लिए, इंडोनेशिया की पुलिस अधिकारी को इस वर्ष का पुरस्कार.भारत में बाल विवाह के ख़िलाफ़, जागरूकता फैला रहीं - रौशनी परवीन को, जिनीवा में मिला सम्मान.