इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...प्रथम पारम्परिक चिकित्सा सम्मेलन हुआ भारत में, विज्ञान की सहायता से, विस्तार की पुकार.वर्ष 2003 में बग़दाद बम हमले में जान देने वाले यूएन स्टाफ़ को, विश्व मानवतावादी दिवस के मौक़े पर, श्रद्धांजलि.अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान शासन के दो वर्ष के दौरान, महिलाओं व लड़कियों के अधिकारों पर भारी गाज, स्वास्थ्य सेवाएँ भी हुईं जर्जर.यूक्रेन में अन्धाधुन्ध हमलों में जान-माल के भारी नुक़सान पर गहरी चिन्ता.और, निजेर में संवैधानिक व्यवस्था बहाल किए जाने की बारम्बार पुकार, यूएन एजेंसियों की सहायता.