इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...म्याँमार में घातक भूकम्प के कई सप्ताहों बाद भी लोग, आपदा हालात में जीने को मजबूर.ग़ाज़ा में भीषण युद्ध के साथ-साथ, दुस्सूचना का युद्ध भी है जारी, कहना है UNRWA के प्रमुख का.दक्षिण सूडान में यूएन मिशन कमांडर लैफ़्टिनेंट जनरल मोहन सुब्रमण्यन की चेतावनी – देश में गृह युद्ध फिर भड़कने के हालात.कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने की तैयारी के लिए एक समझौते के मसौदे पर सहमतियूएन मुख्यालय में युवा फ़ोरम में शिरकत करने वाली सोनल गुप्ता के साथ ख़ास बातचीत.यूनीसेफ़ ने, बिहार के विद्यालयों में लड़कियों के लिए माहवारी के दिनों में देखभाल व आराम के लिए स्थापित किए सहेली कक्ष.