19 जुलाई 2024 के बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ICJ ने कहा, क़ाबिज़ फ़लस्तीनी क्षेत्र में, इसराइल की मौजूदगी है ग़ैर-क़ानूनी, तुरन्त ख़त्म करने का निर्देश.ग़ाज़ा में युद्ध के कारण पोलियो फैलाव के मामलों पर चिन्ता, युद्ध में महिलाओं पर भी बेतहाशा क़हर.बांग्लादेश में छात्र प्रदर्शनों पर बल प्रयोग की निन्दा, इंटरनैट बहाली की पुकार.अफ़ग़ानिस्तान में हाल के तूफ़ानों और बाढ़ से प्रभावितों की मदद के लिए एजेंसियाँ सक्रिय.हेती में गैंग युद्ध में, महिलाओं पर हो रहे हैं अनेक तरह के अत्याचार.सूडान में युद्ध में आई तेज़ी से एक बड़े इलाक़े में मानवीय सहायता आपूर्ति प्रभावित.