इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...त्रिनिदाद और टोबेगो के वरिष्ठ राजनयिक डेनिस फ़्रांसिस, यूएन महासभा के नए अध्यक्ष निर्वाचित.म्याँमार में तूफ़ान मोका से प्रभावित इलाक़ों में हालात बहुत गम्भीर, मदद पहुँचाने में कठिनाई.बांग्लादेश में रोहिंज्या शरणार्थियों के लिए, धन की कमी के कारण, रसद में दूसरी बार कटौती पर चिन्ता.यूक्रेन युद्ध में डेढ़ हज़ार से ज़्यादा बच्चे हताहत, बच्चों के हस्तान्तरण पर भी चिन्ता.दक्षिण सूडान में तैनात एक भारतीय शान्तिरक्षक - मेजर रितु मलिक के साथ - एक ख़ास बातचीत.