इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...- ग़ाज़ा में भीषण लड़ाई, बमबारी के बीच, हर दिन गहरा रही है आम फ़लस्तीनियों की पीड़ा- धन की क़िल्लत से सहायता अभियान जोखिम में, यूएन एजेंसी को वित्तीय समर्थन जारी रखने की पुकार- म्याँमार में सैन्य तख़्तापलट के तीन साल, आम नागरिकों पर हुआ है गहरा असर, यूएन प्रमुख ने कहा, हिंसा व राजनैतिक दमन का अन्त ज़रूरी - दुनिया पर बढ़ रहा है कैंसर बीमारी का बोझ, मगर हर किसी को नहीं मिल पा रहा है उपचार - और, भूमध्यसागर मार्ग पर 2024 की घातक शुरुआत, पहले महीने में क़रीब 100 लोगों ने गँवाई जान या हुए लापता