इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...- ग़ाज़ा में गम्भीर मानवीय हालात के बीच राहत पहुँचाने के लिए कूटनैतिक प्रयासों में तेज़ी - यूएन प्रमुख पहुँचे रफ़ाह चौकी, कहा सहायता क़ाफ़िला जीवन और मृत्यु के बीच का फ़ासला - अफ़ग़ानिस्तान: भूकम्प प्रभावितों तक खाद्य सहायता पहुँचाने के लिए, 1.9 करोड डॉलर की अपील - यूक्रेन पर स्वतंत्र जाँच आयोग की नई रिपोर्ट, युद्ध अपराध और मानवाधिकार हनन मामलों में मिले नए तथ्य - निर्धनता मुक्त विश्व के लिए संकल्प में, फिर से ऊर्जा भरने का आहवान- कृत्रिम बुद्धिमता या एआई से स्वास्थ्य क्षेत्र में असीम लाभ, मगर नियमन बहुत अहम