इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ईरान और इसराइल के बीच धधकते टकराव पर, सुरक्षा परिषद की आपात बैठक, यूएन महासचिव ने शान्ति को अवसर देने की लगाई पुकारग़ाज़ा में गहराता भूख संकट, ईंधन की क़िल्लत की वजह से अहम सेवाओं के ठप होने का जोखिमअफ़ग़ानिस्तान में हर 10 में से आठ महिलाएँ, शिक्षा, रोज़गार अवसरों के दायरे से बाहर, भेदभाव व सख़्त पाबन्दियों से पीड़ितविश्व शरणार्थी दिवस पर अपने घर से दूर जीवन फिर शुरू करने वाली आबादी के साथ एकजुटता का आहवानऔर अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, यूएन मुख्यालय में योग सत्र का आयोजन, एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के सन्देश की गूंज