इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...लेबनान संकट पर सुरक्षा परिषद की आपात बैठक, महासभा ने इसराइल से, फ़लस्तीनी क्षेत्र पर अपना क़ब्ज़ा, एक वर्ष के भीतर समाप्त करने को कहा.यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने पेश की, इस विश्व संगठन के कामकाज पर वार्षिक रिपोर्ट.अफ़ग़ानिस्तान में, तालेबान द्वारा इस्लामी क़ानून की सख़्त व्याख्या से, महिलाओं पर संकट और गहराने की आशंका.विश्व भर में स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों को बेहतर बनाने में डिजिटल टैक्नॉलॉजी किस तरह निभा सकती है अहम भूमिका, सुनिएगा एक इंटरव्यू.साँप के काटने के सम्बन्ध में फैली कुछ भ्रान्तियों को दूर करने के लिए हर वर्ष 19 सितम्बर को मनाया जाता है जागरूकता दिवस.