इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...इसराइल और लेबनान में हिज़बुल्लाह के बीच टकराव का दायरा बढ़ने से रोके जाने की पुकार, उधर ग़ाज़ा में लगभग 20 लाख लोगों के जीवन पर लगातार भय और हताशा की छाया.युद्ध व हिंसक टकरावों में यौन हिंसा का सामना करने वाली महिलाओं के लिए, स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य.दुनिया भर के अनेक हिस्सों में, “टकरावों, जलवायु अराजकता व उथल-पुथल” के कारण, 12 करोड़ से भी अधिक लोग अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर.साइबर जगत है एक ऐसी दोधारी तलवार, जिसमें अपार लाभ की सम्भावनाओं के साथ-साथ, ग़लत इस्तेमाल से उपजने वाले जोखिम भी निहित.21 जून, शुक्रवार को मनाया गया 10वाँ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस.