इस सप्ताह के बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा पट्टी में इसराइल के नए सिरे से सैन्य हमलों और मानवीय सहायता पर पाबन्दी जारी रहने से, हालात और भी बदतर.यूएन प्रमुख ने यूक्रेन में युद्धविराम और न्यायसंगत शान्ति स्थापना की ज़रूरत पर दिया ज़ोर.हिमनदों का, बहुत तेज़ रफ़्तार से पिघलना, गम्भीर चिन्ता की बात, मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी.महिलाओं की स्थिति पर आयोग का 69वाँ सत्र वैश्विक चर्चाओं के साथ सम्पन्न.संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि राजदूत पी हरीश के साथ, महिला सशक्तिकरण और यूएन सुधारों के बारे में एक विशेष इंटरव्यू.