इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा पट्टी में गम्भीर मानवीय हालात, ज़रूरतमन्दों तक बेरोकटोक मानवीय सहायता पहुँचाने के लिए, सुरक्षा परिषद में अहम प्रस्ताव पारितअफ़ग़ानिस्तान में तालेबान और अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के बीच सम्वाद बनाए रखने पर ज़ोर, मानवाधिकारों के मुद्दे पर प्रगति सुनिश्चित करने का भी आग्रहविश्व के अनेक हिस्सों में डेंगू के मामलों में उछाल, अब तक इस संक्रमण से अछूते रहे देश भी आए इसकी चपेट मेंऔर एक संक्षिप्त बातचीत, कॉप28 जलवायु सम्मेलन में शिरकत करने वाली युवा जलवायु कार्यकर्ता आएशा सिद्दीक़ा से