इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...लेबनान और ग़ाज़ा में युद्ध लगातार जारी, इसराइल की घातक बमबारी से बड़ी संख्या में लोग हताहत और विस्थापित.जलवायु परिवर्तन के अग्रिम मोर्चे पर चुनौतियों से जूझ रहे देशों के लिए, कॉप-29 में वित्त पोषण पर महत्वाकांक्षी समझौते की ज़रूरत पर ज़ोर.म्याँमार में मानवीय संकट एक बेहद गम्भीर पड़ाव पर, हिंसक टकराव में आई तेज़ी के अलावा, जलवायु प्रभावों से बच्चों और उनके परिवारों के लिए, एक अभूतपूर्व जोखिम दरपेश.मानवीय सहायताकर्मियों के लिए ये साल, अब तक का सबसे अधिक जानलेवा साबित.संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन ने, शुक्रवार को मनाया हिन्दी दिवस.