इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...यूएन महासभा की उच्च स्तरीय जनरल डिबेट में, विश्व नेताओं द्वारा, दुनिया के सामने अपनी बात कहने का सिलसिला जारी.सतत विकास लक्ष्य सम्मेलन और जलवायु सम्मेलन में महत्वाकांक्षी घोषणाएँ और संकल्प.सर्वजन के स्वास्थ्य की ख़ातिर भविष्य में महामारियों की रोकथाम के लिए लिया गया संकल्प.भारत में राष्ट्रीय संसद व प्रान्तीय विधायिकाओं में आरक्षण सम्बन्धी, विधेयक पारित होने का स्वागत.संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन द्वारा, सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में भारत के सफ़र पर, ‘Delivering Development: journeys Directions lighthouses’ नामक कार्यक्रम आयोजित.