इस साप्ताहिक समाचार बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...यूएन मुख्यालय में सम्पन्न हुआ जल सम्मेलन, पानी को बताया गया एक मानवाधिकार.IPCC ने ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए गिनाए अनेक विकल्प.इसराइल और फ़लस्तीन दोनों ही पक्षों से, हाल की राजनयिक बढ़त से शान्ति स्थापना में फ़ायदा उठाने का आग्रह.दुनिया भर में 42 करोड़ बच्चों को मिलता है स्कूली आहार, जो है 2020 की तुलना में तीन करोड़ की वृद्धि.एक दशक से ज़्यादा समय में पहली बार, तपेदिक यानि टीबी से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी.