इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ICJ ने इसराइल को दिया, रफ़ाह में सैन्य हमला तुरन्त रोकने का आदेश. साथ ही रफ़ाह सीमा चौकी, मानवीय सहायता सामग्री की आपूर्ति के लिए खोले जाने का भी आदेश.अफ़ग़ानिस्तान नहीं है कोई हताश संकट, बातचीत जारी रखे जाने की ज़रूरत पर ज़ोर.म्याँमार के राख़ीन प्रान्त में नए सिरे से भड़की हिंसा को रोके जाने की पुकार.शहरीकरण, संसाधनों के अत्यधिक दोहन, प्रदूषण औरजलवायु परिवर्तन से, जैव विविधता के लिए जोखिम.11 जुलाई का दिन, स्रेब्रेनीत्सा में 1995 में हुए जनसंहार की याद और आत्मचिन्तन का अन्तरराष्ट्रीय दिवस मनोनीत.