इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा में चार दिन के युद्ध-ठहराव के समझौते पर शुक्रवार को अमल शुरू, मानवीय सहायता एजेंसियों ने अपने अभियान किए तेज़.पाकिस्तान से वापिस लौटने वाले अफ़ग़ान शरणार्थियों के लिए अनेक मुश्किलें, यूएन एजेंसियाँ धन की कमी के बावजूद, सहायता में सक्रिय.यूएन महासचिव ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का प्रत्यक्ष अनुभव करने के लिए, किया अंटार्कटिका का दौरा.गर्भवती महिलाओं, शिशुओं और बच्चों को, जलवायु संकट से उपजते, स्वास्थ्य जोखिमों से बचाने की पुकार.बच्चों को, टकरावों, बढ़ती निर्धनता व जलवायु प्रभावों से उत्पन्न ख़तरों से बचाने के लिए, कार्रवाई का आहवान.