इस सप्ताह के बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...यूक्रेन में रूसी आक्रमण का एक वर्ष, युद्ध पर तत्काल विराम लगाए जाने की पुकार.सीरिया व तुर्कीये में भीषण भूकम्प के बाद भोजन, दवाओं समेत महत्वपूर्ण राहत सामग्री की आपूर्ति जारी.इसराइल व उसके क़ब्ज़े वाले वाले फ़लस्तीनी इलाक़ों में बढ़ती हिंसा पर चिन्ता, तनाव तत्काल कम करने का आग्रह.गर्भावस्था या प्रसव के दौरान, हर दो मिनट में हो जाती है एक महिला की मौत – WHO की रिपोर्ट.मौजूदा दौर में, महात्मा गांधी के न्यासिता सिद्धान्त की प्रासंगिकता पर यूएन मुख्यालय में हुई एक विचार गोष्ठी.