इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...ग़ाज़ा और लेबनान में इसराइल के हमले निरन्तर जारी, बड़ी संख्या में लोगों पर जोखिम, लेबनान में कुछ पत्रकार भी हताहत.युद्धों व टकरावों वाले क्षेत्रों में, मौत की शिकार होने वाली महिलाओं की संख्या में चिन्ताजनक वृद्धि.अन्तर-सरकारी संगठन ‘ब्रिक्स’, वैश्विक स्तर पर विकास और सुरक्षा हासिल करने में निभा सकता है महत्वपूर्ण भूमिका, कहना है यूएन प्रमुख का.दिल्ली में ITU की वैश्विक दूरसंचार मानकीकरण सभा यानि WTSA में, वैश्विक डिजिटल कॉम्पैक्ट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा.विकास के अधिकार से आख़िर क्या तात्पर्य है, इस पर सुनिएगा विशेष रैपोर्टेयर सूर्य देवा के साथ ख़ास बातचीत.